बिजनेस में सफलता के लिए बिजनेसमैन में होने चाहिए ये गुण और क्षमताए
किसी भी बिजनेस में सफलता प्राप्त करना बिजनेसमैन के गुण और क्षमताओं पर निर्भर करता है। आमतौर व्यवसाय में सफल होने के लिए किसी कारोबारी को अपने व्यक्तित्व से संबंधित कई बातों पर ध्यान देना होता है। हालांकि ऐसा नही है की किसी कोई इंसान अपने साथ कुछ विशेष गुण लेकर पैदा होता है। लेकिन, सफल बिजनेसमैन अपने अंदर कुछ ऐसे गुण और क्षमताओं को विकसित करते हैं जो उनको कारोबार में सफलता के मुकाम पर पहुँचाने में सहायता करता हैं।
प्रसिद्ध दोहा है,
इस का दोहे का सार है, अभ्यास करने से पत्थर पर भी लकीर बनाई जा सकती है। ठीक इसी प्रकार किसी व्यक्ति में अगर कोई गुण न भी हो तो वह अभ्यास करके वह गुण प्राप्त कर सकता है। लेकिन इसमें निरंतरता बनाए रखना बेहद ही जरूरी होता है।
एक्सपर्ट की क्या राय है?
बिजनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि कारोबार सफल बनाने के लिए न उम्र मायने रखती है और न ही उसकी जाति और यह की वह किस समाज से आता है। यह भी आवश्यक नहीं होता कि वह कितनी पढ़ाई किया है। जो चीज मायने रखती है वह है, बिजनेसमैन के गुण।