एक सफल उद्योगपति की कहानी
एक सफल उद्योगपति की कहानी
कुँवर सचदेव – Kunwer Sachdeva भारत की लीडिंग पॉवर सोल्यूशन कंपनी सु-काम (Su-Kam) Sukam solar inverter के संस्थापक और एम् डी है और साथ ही वे एक महान खोजकर्ता, मार्केटर, प्रेरणादायक वक्ता और उद्योजक भी है।
सचदेव का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, लेकिन सचदेव ने कभी भी अपनी आर्थिक परिस्थितियों को अपनी सफलता के बीच में नही आने दिया। और सिर्फ 15 वर्ष की आयु में ही वे एक महान सफल उद्योजक बन गए।
अपने व्यवसाय की शुरुवात उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर साइकिल पर पेन बेचते हुए की थी और बाद में उन्होंने एक सफल केबल टीवी कम्युनिकेशन व्यवसाय की स्थापना दिल्ली में की थी।
एक खोजकर्ता के रूप में उन्होंने जल्द ही भारत के पॉवर बैकअप इंडस्ट्री के विकास और उनकी जरूरतों को भाँप लिया था और 1998 में ही उन्होंने सु-काम पॉवर सिस्टम की स्थापना करने के लिए केबल टीवी के व्यवसाय को बंद करने की ठान ली।
कुछ ही सालो में कड़ी मशक्कत और महेनत करते हुए उन्होंने आज सु-काम को भारत की मुख्य कंपनियों में से एक बनाया। आज सु-काम इंडियन मल्टीनेशनल कारपोरेशन है और इसे भारत की सबसे विकसित और तेज़ी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री में से एक माना जाता है।
यह कंपनी तेज़ी से विकसित होने वाली टॉप 500 कंपनियों की सूचि में भी शामिल है। सचदेव ने भी तक़रीबन 90 देशो तक अपनी कंपनी को पहुचाया है और इसका लक्ष्य अफ्रीका और एशिया के ज्यादातर भागो को कवर करना ही है।
खोजकर्ता – यूपीएस / इनवेटर इंडस्ट्री में खोज
बिजनेस में सफलता के लिए बिजनेसमैन में होने चाहिए ये गुण और क्षमताए
बिजनेस में सफलता के लिए बिजनेसमैन में होने चाहिए ये गुण और क्षमताए
किसी भी बिजनेस में सफलता प्राप्त करना बिजनेसमैन के गुण और क्षमताओं पर निर्भर करता है। आमतौर व्यवसाय में सफल होने के लिए किसी कारोबारी को अपने व्यक्तित्व से संबंधित कई बातों पर ध्यान देना होता है। हालांकि ऐसा नही है की किसी कोई इंसान अपने साथ कुछ विशेष गुण लेकर पैदा होता है। लेकिन, सफल बिजनेसमैन अपने अंदर कुछ ऐसे गुण और क्षमताओं को विकसित करते हैं जो उनको कारोबार में सफलता के मुकाम पर पहुँचाने में सहायता करता हैं।
प्रसिद्ध दोहा है,
इस का दोहे का सार है, अभ्यास करने से पत्थर पर भी लकीर बनाई जा सकती है। ठीक इसी प्रकार किसी व्यक्ति में अगर कोई गुण न भी हो तो वह अभ्यास करके वह गुण प्राप्त कर सकता है। लेकिन इसमें निरंतरता बनाए रखना बेहद ही जरूरी होता है।
एक्सपर्ट की क्या राय है?
बिजनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि कारोबार सफल बनाने के लिए न उम्र मायने रखती है और न ही उसकी जाति और यह की वह किस समाज से आता है। यह भी आवश्यक नहीं होता कि वह कितनी पढ़ाई किया है। जो चीज मायने रखती है वह है, बिजनेसमैन के गुण।
Business Process Management क्या है ?
Business Process Management क्या है ?
Business Process Management – व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन
Business Process Management यह है कि कोई कंपनी अपने व्यापार के मूल को बनाने वाली पूर्वानुमेय प्रक्रियाओं का निर्माण, संपादन और विश्लेषण कैसे करती है। एक कंपनी में प्रत्येक विभाग कुछ कच्चे माल या डेटा लेने और इसे किसी और चीज में बदलने के लिए जिम्मेदार है। एक दर्जन या अधिक कोर प्रक्रियाएं हो सकती हैं जो प्रत्येक विभाग संभालता है।
व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन के साथ, एक कंपनी एक कदम पीछे ले जाती है और इन सभी प्रक्रियाओं को कुल और व्यक्तिगत रूप से देखती है। यह वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करता है और अधिक कुशल और प्रभावी संगठन बनाने के लिए सुधार के क्षेत्रों की पहचान करता है।
एक व्यवसाय प्रक्रिया (Business Process) घटनाओं या कार्यों का कोई अनुक्रम है जो किसी व्यवसाय को संचालित करने के लिए किया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए, एक ग्राहक की खरीद जिसके परिणामस्वरूप वितरण एक महत्वपूर्ण व्यवसाय प्रक्रिया है जो कई संगठनों में मौजूद है।
Business Process Management Life Cycle:
व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन (Business Process Management) के Steps इस प्रकार हैं:
Step 1: डिजाइन (Design)
अधिकांश प्रक्रियाओं में डेटा एकत्र करने और इसे संसाधित करने के लिए एक वर्कफ़्लो शामिल है। अपना फ़ॉर्म बनाएँ और पहचानें कि वर्कफ़्लो में प्रत्येक कार्य का स्वामी कौन होगा।
Step 2: मॉडल (Model)
एक दृश्य लेआउट में प्रक्रिया का प्रतिनिधित्व करते हैं। घटनाओं के अनुक्रम और प्रक्रिया के माध्यम से डेटा के प्रवाह का एक स्पष्ट विचार देने के लिए समय सीमा और शर्तों जैसे विवरणों को ठीक करें।
Step 3: निष्पादित करें (Execute)
परीक्षण की प्रक्रिया को पहले एक छोटे समूह के साथ लाइव परीक्षण करें और फिर इसे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए खोलें। सुनिश्चित करें कि आपने संवेदनशील जानकारी तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया है।
Step 4: मॉनिटर (Monitor)
वर्कफ़्लो के माध्यम से चलने वाली प्रक्रिया पर नज़र रखें। प्रगति की पहचान करने, दक्षता मापने और अड़चनों का पता लगाने के लिए सही मैट्रिक्स का उपयोग करें।
Step 5: ऑप्टिमाइज़ करें (Optimize)
जैसा कि आप विश्लेषण करते हैं, उन्हें और अधिक कुशल बनाने के लिए आपके फॉर्म या वर्कफ़्लो में किए जाने वाले किसी भी बदलाव को देखें। व्यापार प्रक्रिया में सुधार के कदमों पर विचार करें।
Business promotion कैसे करे ? कैसे बनाए brand image.
Business promotion कैसे करे ? कैसे बनाए brand image.
आजकी डिजिटल दुनिया में हर कोई अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है ,आप देख रहे होंगे की पिछले कुछ दिनों में दुनिया में बहोत सारे startup business शुरू हुए है ,जिनमे से ऐसे कुछ है बिज़नेस है जो बहोत कम समय में उचाई पर पहोच गए , जिन्होंने अपनी ब्रांड इमेज ऐसे बनाई की आज लाखो करोडो की कम्पनिया हो गई है |
लेकिन कुछ कम्पनिया या ब्रांड ज्यादा दिन टिक नहीं पाई ,हम बात कर रहे है ब्रांडिंग के बारे में जब भी कोई प्रोडक्ट की या अपने सर्विस की सही तरह से ब्रांडिंग या मार्केटिंग नहीं करते तो संभावित है की आप ज्यादा दिन मार्केट में नहीं बने रह सकते भीड़ से घिरे आज market place में आज ब्रांड की इमेज हर कस्टमर को प्रोडक्ट की तरह आकर्षित करती है | कोई भी व्यक्ति उस ब्रांड की और नहीं जाएगा जो अपने ब्रांड को अलग तरह से represent करते है और उनका प्रोडक्ट होता कुछ और है | जिस तरह का आपका ब्रांड है उस तरह का आपका प्रोडक्ट या advertisement नहीं होना चाहिए
Brand Identity पर Focus होना जरुरी
किसी भी company की identity या उसकी पहचान बनाने जितनी भी हम मेहनत कर ले वह हमें कम ही लगेगा लेकिन ध्यान रहे की प्रोडक्ट का विद्यापन ऐसा हो की customer को इस बात का यकीन हो जाए की यह प्रोडक्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगा |
ब्रांड की सही इमेज बनाने के लिए सही platform choice
अपनी ब्रांड की इमेज बनाने के लिए audience target बहोत जरुरी है आपका प्रोडक्ट किन व्यक्तियों के लिए है वह पर आपका target होना चाहिए विद्यापन के लिए अलग अलग माध्यम और अलग अलग factor होते है
Display Advertising जागरूकता के लिए होते है Marketing goal को पूर्ण करने के लिए कई चीजे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है आज के digital world में social media के द्वारा आप अपने ब्रांड का promotion कर सकते है अपने product से जुडी जानकारी customer तक आसानी से पहुंचा सकते है
आप देखेंगे की दुनिया की कई बड़ी-बड़ी कम्पनिया अपने ब्रांड इमेज को बार बार नहीं बदलती उसका कलर कॉम्बिनेशन,लेआउट हमेशा एक जैसा ही रहता है| कई बार कस्टमर के दिमाग में कंपनी का Logo बहोत important होता है | Google ,whatsapp ,amazon,flipkart,ola cab,banking ,government service इन ब्रांड में सालो से कोई बदलाव नहीं हुआ है कोई भी व्यक्ति देखकर कोई भी जानकारी आसानी से बता सकता है
स्टील किंग की कहानी Success Businessman Story
स्टील किंग की कहानी Success Businessman Story
Andrew Carnegie ये नाम है उस शख्स का जिसे स्टील टाइकून(स्टील किंग) कहा जाता है । जो अपने धैर्य और परिश्रम की वजह से दुनियां के सबसे अमीर आदमी बने । इनका जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था जिनके पास दो वक्त का खाना जुटाने के लिए भी पैसे नहीं थे और केवल एक कमरे का घर था ।
ये स्कॉटलैंड के रहने वाले थे लेकिन गरीबी और भुखमरी की वजह से ये लोग काम की तलाश में अमेरिका आ गए । घर की दरिद्रता की वजह से ऐन्ड्रू की पढ़ाई भी नहीं हो पायी और 13 साल की छोटी सी उम्र में घर घर का भार सँभालने की जिम्मेदारी कन्धों पे आ गयी ।
13 साल के ऐन्ड्रू ने एक कपड़े बनाने की फैक्ट्री में छोटी सी नौकरी कर ली जहाँ उसे 12 घंटे और सातों दिन कठिन परिश्रम करना पढता , लेकिन जिस इंसान में लगन होती है वही कोयले से हीरा बनाने का माद्दा रखते हैं ।
ऐन्ड्रू काम से समय निकाल कर सफल लोगों की कहानियां पढता था उनसे प्रेरणा लेता था । धीरे -धीरे समय बीतता गया , ऐन्ड्रू ने कुछ दिन बाद एक पोस्टमैन की नौकरी भी की । शहर में बड़ी लाइब्रेरी थी जहाँ किताबों का विशाल संकलन था ।
ऐन्ड्रू वक्त निकाल कर लाइब्रेरी में पढता रहता था । यहाँ उसने कुछ इंटस्ट्री और बिज़निस के बारे में सीखा , नौकरी करते हुए कुछ पैसे इकट्ठे किये और धीरे धीरे स्टील बनाने वाली कम्पनीयों में इन्वेस्ट करने लगे जिससे उन्हें अच्छी इनकम हो जाती थी इसी तरह समय का चक्र चलता गया और फिर ऐन्ड्रू ने एक दिन अपनी खुद की कंपनी बनाने की सोची ।
यही सोचकर Carnegie Steel Corporation नाम की एक कंपनी की स्थापना की शुरुआत में कंपनी औसत रही लेकिन ये ऐन्ड्रू कार्नेगी की मेहनत और लगन का ही नतीजा था की कुछ ही सालो में ऐन्ड्रू स्टील किंग बन गए और बहुत जल्द उन्हें Builders of America का अवार्ड मिला । एक समय था जब ऐन्ड्रू कार्नेगी की अकेली कंपनी पूरे ब्रिटेन से ज्यादा स्टील उत्पादन करती थी ।
और इसी लगन ने एक दिन ऐन्ड्रू को बना दिया “दुनिया का सबसे अमीर इंसान “, 1889 में ऐन्ड्रू कार्नेगी को दुनिया का सबसे अमीर इंसान घोषित किया गया ।
सफल बिजनेसमैन कैसे बने?
सफल बिजनेसमैन कैसे बने?
1) अपनी स्थिति को समझे Understand Your Position
अगर आप अभी कोई बिज़नेस कर रहे है या जो अभी स्टार्ट करने की सोच रहे है उनके लिए ये पॉइंट बहुत ध्यान देने योग्य है क्योंकि आप बिज़नेस को शुरू तो कर लेंगे, क्योंकि आज के समय में ये कोई बड़ी deal नहीं है किन्तु आपको अपनी पोजीशन को समझना होगा कैसे?
अपने present की situation को देखे कैसे काम चल रहा है, क्या कमिया है और क्या आने वाली है कैसे उन्हें solve करना है किन-किन चीजो की जरुरत पड़ेगी क्या वो मेरे पास है अगर नहीं है तो कहा से और किससे हल करानी है ये सब अपनी पूरी तैयारी कर के रखे फिर आपको सफल बिजनेसमैन बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
2) अपने बिज़नेस का सही प्रकार से चयन करे Choosing the Right Kind of Business
मित्रो, जब आप बिज़नेस करने के बारे में सोचते है तो आप ये बात जरूर ध्यान में रखे जो भी काम आप करने की सोच रहे है उस काम की आपको 80 से 90 प्रतिशत जानकारी होनी ही चाहिए अन्यथा बाद में आपको जब दिक्कते आयेंगी और अगर आप उन्हें solve नहीं कर पायेंगे knowledge ना होने के कारण तो आपको बहुत दुःख होगा.
इसीलिए उस बिज़नेस का चुनाव करे जिसकी आपको अच्छी-खासी जानकारी हो उसके बारे में आपको सही ये पता हो कब, कैसे और कहाँ किन resources की आवश्यकता होगी.
ये बिलकुल ना सोचे की यार ये काम तो बहुत छोटा है में इस काम को नहीं करुगा, में इस काम को नहीं करुगा क्योंकि ये काम तो मेरे मोहल्ले वाले करते है दोस्तों, कोई भी काम छोटा और बड़ा नहीं होता है किसी भी काम को आप कोई भी आकर दे सकते है ये आपके ऊपर निर्भर है अपने ऊपर विश्वास रखे.
3) बेहतर प्लानिंग करे Better Planning
जब जिस चीज की जरुरत हो आपकी business को उसकी प्लानिंग आपकी work to do list में कम से कम 1 महीना पहले आ जानी चाहिए, ताकि आपको action लेने में decision लेने में कोई परेशानी ना आये.
इसके लिए आप एक काम कर सकते है पुरे महीने का प्लान एक बार में बनाये ये काम आप जब month स्टार्ट होता है पहले 2 दिनों में पूरा कर ले और काम की priority सेट करते जाये कौन से काम को कब करना है और कितने टाइम में करना है और जो problems आयेगी उनके solution भी साथ में लिखकर रखे.
4) ग्राहकों को टारगेट करे Target Customers
जब आपकी कंपनी का प्रोडक्ट market में जाने के लिए तैयार हो जाये आपकी company की service बाजार में देने योग्य हो जाये उसे पहले अपने customer audience को टारगेट करे कैसे ग्राहक आपको टारगेट करने है किस तरह के customer को अपनी service या product सेल करना है.
इसके लिए आप मार्किट research कर सकते है या किसी marketing expert से एडवाइस ले सकते है और अपनी service या प्रोडक्ट को customer की जरुरत के अनुसार customise करते रहे इस तरह से आपका कारोबार आगे ही बढ़ता जायेगा.
5) अच्छा संपर्क बनाये और मार्केटिंग सेटअप सही से करे Establish Good Contacts and Set up Marketing
जब आप अपना कारोबार करते है या कोई company चलाते है तो जाहिर सी बात है बहुत लोगो से आपको मिलना होता है दिन में कई लोगो से meeting करनी होती है उसी दौरान आप अपने business के लिए अच्छे संपर्क बनाये जो आपको future में काम आये.
अपनी मार्केटिंग strategy सही से setup करे जों कदम आपको लेना हो marketing के लिए पहले उस पर अच्छे से R&D कर ले और उसके बाद step ले.
अगर कोई भी businessman ये तरीके अपनायेगा तो उसका बिज़नेस सफल होना ही होना है और उसे successful businessman बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
Business में सफलता का राज
Business में सफलता का राज
अचानक एक दिन रास्ते में दो पुराने दोस्त रवि और वरुण की मुलाकात हो गयी | दोनों को एक-दूसरे को देखकर बहोत ख़ुशी हुई ,आखिर दोनों ने बचपन से कॉलेज तक की पढाई साथ जो की थी | फिर नौकरी और बिज़नेस की वजह से दोनों अलग-अलग हो गए | काफी दिनों बाद मिले दो दोस्तों ने अपने सारे काम छोड़कर आज की शयाम साथ में रहने का सोचा | पिछली पुरानी सारी बातो के बाद दोनों ने एक दूसरे के आर्थिक स्थिति पर बात शुरू कर दी | बातो-बातो में पता चला की रवि अपने जिंदगी में एक सफल इंसान बन गया जो अबतक असफल था | तो वरुण ने रवि से पूछा की तुम कैसे सफल बने ? आखिर कैसे तुम जो भी काम करते, हो उसमे सफल हो जाते हो | मुझे भी बताओ में भी सफल होना चाहता हूँ
दोस्त की बात सुनकर रवि ने कहा मैं तुम से ही तो सीखा हूँ
वरुण ने कहा मुझसे कैसे ?
रवि ने कहा में तुमसे ही तो सीखा हूँ सफल होने का मंत्र
वरुण ने कहा ,मुझे कुछ समाज नहीं आ रहा तुम साफ साफ बताओ | तुम क्या कहना चाहते हो ?
रवि ने कहा ,तुम अपने जीवन में असफल कैसे हुए ?
तो वरुण ने अपनी बात बताते हुए कहा की ,पहले मेरे पास बहोत सारे पैसे थे ,तो मैंने सफल होने के लिए कंपनी खोली ,जिसमे मैंने बहोत सारे पैसे लगाए
फिर मैंने और पैसे लगाकर उसी साल दूसरी कंपनी भी खोली ,क्यूँ की में बहोत जल्द सफल होना चाहता था | लेकिन मै अपनी दोनों कंपनीयोमेसे किसीको भी वक्त नहीं दे पाता था और धीरे धीरे घाटे की वजह से मेरी दोनों कंपनी बंद हो गयी | पहले ही मैंने अपने पुरे पैसे लगा दिए थे अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा ,अब में एक असफल व्यक्ति की तरह जीवन बिता रहा हूँ
दोस्त की बात सुनकर रवि ने कहा तुम्हारे असफल होने के दो कारण है | एक तो तुमने बिना सोचे समझे एक साल में दो कंपनी खोल दी | दूसरा मुनाफे और घाटे के बारे में बिना सोचे तुमने अपना सारा पैसा कंपनी में लगा दिया | बाद में तुम्हारे पास कुछ भी नहीं बचा
दोस्त की बाते सुनकर वरुण ने कहा हां वो तो है | फिर रवि ने कहा में तुम्हारे जैसे असफल लोगो को देखकर ही सीखता हूँ ,असफल लोग जो गलतिया करते है में उसे देखकर अपने जीवन में है दोहराता | लेकिन तुमने अपने खुद की असफलता से कुछ भी नहीं सीखा और अब तक असफल हो
वरुण को रवि की सारी बाते समझ में आ गई |
कहानी की सार
कहानी से हमे ये सिख मिलती है की , हमे सफल व्यक्ति से बहोत सारी चीज सिख सकते है ,लेकिन कई बार असफल लोगो की गलतियों की वजह से सफलता का मंत्र मिल जाता है | अपनी गलतियों के साथ साथ हम दुसरो की गलतियों से भी बहोत कुछ सिख सकते है | वैसेही असफल व्यक्तियोंको अपने नसीब को दोष न देते हुए अपनी गलतियों से कुछ सीखना चाहिए और आगे बढ़ाना चाहिए | हमारे पास हेनरी फोर्ड ,थॉमस एडिसन जैसे उदाहरण है जो असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने गलतियों से सीखते हुए एक सफल इंसान बन गए |
बिज़नेस सफल कैसे बनाये ?
बिज़नेस सफल कैसे बनाये ?
Google के सीईओ सुंदर पिचाई के कुछ सक्सेस टिप्स :
1- अपना कंफर्ट जोन छोड़ें
सुंदर पिचाई ने पहले पॉइंट में बताया है कि हम इंसान बहुत आलसी होते हैं हम जीवन में सफलता तो चाहते हैं और चाहते हैं कि हमें बहुत बड़ी सफलता मिले परन्तु क्या आपको पता है किसी भी सक्सेस के बदले आपको कोई ना कोई उसकी कीमत चुकानी होती है ठीक उसी तरह जब आप बाजार में जाते हैं कोई सामान आप को खरीदना होता है तो उसके बदले आपको उसकी कीमत देनी होती है, आपको उसके बदले पैसे देने होते हैं.
ठीक उसी तरह जब आपको अपने जीवन में सफलता चाहिए होती है तो आप को उसके बदले कुछ कीमत चुकानी पड़ती है अगर आप कीमत नहीं चुकाएंगे मेहनत नहीं करेंगे या आप दूसरों की तरह ही काम करेंगे तो आपको बड़ी सक्सेस नहीं मिलेगी अगर आपको बड़ी सक्सेस चाहिए तो जो आज लोग कर रहे हैं आपको वैसा नहीं करना है आपको उनसे कुछ बड़ा सोच कर के काम करना है जिससे आपको एक बड़ी सक्सेस मिल सकें. और यह तभी संभव हो पाएगा जब आप अपने Comfort Zone को छोड़ पाएंगे आप जिस काम को कर रहे हैं और यदि आपको उसमें संतुष्टि है और आप कुछ और नहीं करना चाहते हैं तो ऐसा पॉसिबल नहीं है की आप एक बड़ी सक्सेस ले पाए उसके लिए आपको अपने कंफर्ट जोन को छोड़ना पड़ेगा.
2- आपका बिज़नेस आइडिया मैटर करता है
फ्रेंड, अगर आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं और बहुत अच्छा बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको अपनी बिजनेस के लिए अपने स्टार्टअप के लिए एक बहुत अच्छे आइडिया की जरूरत होती है क्योंकि बड़ी सक्सेस के लिए बड़ा आईडिया होना बहुत जरूरी है आप के हौसले आपके ड्रीम आपकी सोच कितनी भी बड़ी हो अगर आपके idea में दम नहीं है तो सब कुछ बेकार है.
इसीलिए कोई भी बिजनेस स्टार्टअप शुरू करने से पहले आप यह जरुर चेक कर लें कि क्या मेरा आइडिया दूसरों से अलग है क्या मेरा आइडिया लोगों के काम आएगा या लोगों को सलूशन दे पायेगा अगर आपने ऐसा नहीं किया तो हो सकता है कि आपको थोड़ी बहुत सक्सेस मिल जाए लेकिन जो आप चाह रहे हैं एक बड़े लेवल की सफलता लेना वह नहीं मिल पाएगी
3- रिस्क लेना आना चाहिए
सुंदर पिचाई ने अगला जो टिप्स बताया है आपको बिजनेस में सफल होने के लिए वह है कि आपको रिस्क लेना आना चाहिए जी हां दोस्तों अगर आप बिजनेसमैन हैं यह आगे बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि बिजनेस में रिस्क लेने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है उसके साथ साथ आपको यह भी पता होना चाहिए कि कब रिस्क लेना है और कब नहीं लेना है कितना लेना है और किस हिसाब से लेना है इसको कहते हैं कि एक calculated रिस्क.
अगर आपने calculated रिस्क नहीं लिया तो हो सकता है कि आपके बिजनेस में वह नुकसान भी दे सकता है और आपको बर्बाद भी कर सकता है तो यहां हम आपको एक ही सलाह देंगे कि रिस्क लेना चाहिए लेकिन वह एक समय के लिए नहीं लेना चाहिए और उसके बाद आपके पास उसका समाधान होना चाहिए.
4- हमेशा लंबे समय के लिए अपनी सोच को तैयार रखना चाहिए
हम लोगो में एक आदत होती है जब हमें सफलता मिलने लगती है और हमें कुछ पैसे मिलने लगते हैं हमारे बिजनेस से तो हम थोड़े से आलसी हो जाते हैं और अपने बिजनेस के भविष्य के बारे में सोचना कम कर देते हैं या बंद कर देते हैं उस स्थिति में आगे चलकर हमें दिक्कतें आने लगती हैं ऐसा ना करें.
जब आप स्ट्रगल कर रहे होते हैं तब तो आप अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं अपने बिजनेस के बारे में सोचते हैं अगर आपका बिजनेस अच्छा चलने लगता है तो आप भविष्य के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचते हैं तो ऐसा ना करें जब आपका बिजनेस अच्छा चले तब भी आप अपने भविष्य के बारे में सोचें आप अपने बिजनेस को कैसे बढ़ा सकते हैं फिर आपको कोई दिक्कत कभी नहीं आएगी.
5- रोजाना कुछ ना कुछ नया करें करते रहें
जब हम किसी काम को सीखते हैं तो अपनी पूरी एनर्जी उसमें लगा देते हैं उस काम को सीखने के लिए कि इस काम को मैं बेहतर कैसे कर सकता हूं और जब वह काम आपको आ जाता है या आप उसमें कुछ एक्सपर्ट होने लगते हैं तो आपके अंदर का जो इंसान होता है वह फिर कुछ नया सीखने के लिए और कुछ नया करने के लिए हमेशा तैयार नहीं रहता है किंतु ऐसा नहीं करना चाहिए.
अगर हमें बहुत लंबे समय के लिए मार्केट में जमे रहना है तो हमें कुछ ना कुछ रोजाना नया करना होगा नया सीखना होगा अगर कोई भी काम आपको रोजाना करने के लिए दिया जाये या कोई भी चीज आपको रोजाना खाने को मिले तो आप एक ना एक दिन उसे कहेंगे कि अब हम रोज इसी चीज को खाते हैं हमें कोई नई चीज नहीं मिलती है तो ठीक वैसे ही आपके दिमाग को भी कुछ नया मिलना चाहिए.
6 – जिस काम को हम करते हैं उसकी हमें आदत होनी चाहिए
दोस्तों आपने सुना ही होगा कि जो काम इंसान को आता है उसी काम में आगे बढ़ना चाहिए उसी काम में जॉब करनी चाहिए उसी काम में बिजनेस करना चाहिए और अगर आपको कोई काम नहीं आता है तो आप उस काम को ना करें क्योंकि हो सकता है कि कुछ समय के लिए तो आप उस काम को कर लें.
परन्तु उसमें कुछ परेशानी और दिक्कत आने पर आप उस काम को ना कर पाएं तो ऐसा ना करें जिस काम को भी आप करते हैं जिस काम में आपको खुशी मिलती है वही काम करें क्योंकि वह आपकी आदत बन जाएगी और फिर आपको अपनी जिंदगी में एक पल भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप कोई काम कर रहे हैं क्योंकि जब इंसान यह समझने लगता है कि वह काम कर रहा है तो तब से उसके काम में क्वालिटी कम होने लगती है तो हमेशा ऐसा काम चुने जिसकी आपको आदत है या जो आप काम आसानी से कर सकते हैं.
7 – अपने ऊपर आत्मविश्वास रखें
इस दुनिया में लोगों ने बहुत बड़े-बड़े काम किए हैं और दुनिया के लोगों को विश्वास नहीं हुआ यार यह काम इस आदमी ने कैसे कर दिया है और आपने भी अपने आसपास ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा होगा कि जिन पर आपको बिलकुल भरोसा नहीं था यकीन नहीं था क्या कभी आपने ऐसा सोचा भी नहीं था कि यार यह आदमी ऐसे कर जाएगा.
किंतु होता क्या है जब भी कोई आदमी एक बड़ा काम करता है तो उसके पीछे एक बहुत ही बड़ी चीज होती है और वह होती है उसका आत्मविश्वास अगर आप भी अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में कोई भी सक्सेस लेना चाहते हैं चाहे वह पढ़ाई का फील्ड हो चाहे वह बिजनेस हो चाहे वह जॉब हो अगर आपको बड़ी सक्सेस चाहिए तो आपको अपने ऊपर सेल्फ कॉन्फिडेंस दिखाना होगा अपने अंदर विश्वास जगाना होगा और उसे हर समय दिखाना भी होगा अपने काम में अपनी बातों में यहाँ तक की अपनी बॉडी लैंग्वेज में भी आपको विश्वास दर्शाना होगा.
सफल लोगों की असफलता की कहानियां
सफल लोगों की असफलता की कहानियां
1. हेनरी फोर्ड – Henry Ford
फोर्ड मोटर कंपनी आज विश्वविख्यात है। इस कंपनी को उसका नाम संस्थापक हेनरी फोर्ड के नाम से मिला है, जो अमेरिका के सबसे बड़े उद्योगपति में से एक थे। लेकिन हेनरी फोर्ड हमेशा से ही सफल उद्योगपति नहीं थे।
उनकी शुरुआत असफलताओं और चुनौतियों से हुई थी| पहले उनकी 2 कम्पनियाँ शुरू होने के कुछ समय के अन्दर ही विफल हो चुकी थी। लेकिन इन असफलताओं ने उन्हें अपनी अगली और सफल कंपनी “फोर्ड मोटर्स” को शुरू करने से नहीं रोका। वे मोटरकार बनाने में असेंबली लाइन का प्रयोग करने वाले सबसे पहले उद्योगपति थे जिन्होंने कार उद्योग में क्रांति ला दी थी।
2. अब्राहम लिंकन – Abraham Lincoln
दृढ मनोबल किसे कहते है, उसे जानने के लिए हमें अब्राहम लिंकन के जीवन पर नजर डालनी चाहिए जो कि अमरिका के महानतम राष्ट्रपतियों में से एक माने जाते है। लेकिन राष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने अनगिनत असफलताओं का सामना किया।
1832 में उन्होंने अपनी नौकरी गंवाई और विधान सभा का चुनाव हारे। अगले ही साल वे अपने बिजनेस में फ़ैल हुए। 1834 में फिर से चुनाव लड़ने पर विधान सभा का चुनाव जीत गए लेकिन 1835 में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी। 1836 में उन्होंने मानसिक हताशा की बीमारी का सामना किया। 1838 में वे Illinois House Speaker का चुनाव हारे। 1843 में कांग्रेस के नामिनेशन के लिए नहीं चुने गए| 1849 में उनका भूमि अधिकरण ख़ारिज कर दिया गया| 1854 में लिंकन सीनेट का चुनाव हार गये| 1856 में वे उपराष्ट्रपति के लिए नहीं चुने गए| 1858 में वे फिर से उपराष्ट्रपति का चुनाव हार गए|
लेकिन फिर भी 1860 में वे अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए| दुनिया में न के बराबर ऐसे नेता होंगे, जो इतने चुनाव हारने के बावजूद राष्ट्रपति के रूप सर्वोच्च पद के लिए चुने गए| अब्राहम लिंकन ने यह साबित किया है कि
“आप तब तक नहीं हारते जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ते “
3 . एन. आर. नारायण मूर्ति – N. R. Narayana Murthy
भारतीय कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने सही माइने में शून्य से शुरुआत की थी| इन्फोसिस की शुरुआत के लिए उन्होंने अपनी पत्नी से 250 डॉलर उधार मांगे थे। शुरूआती दिनों में इस आईटी कंपनी में फोन जैसी बुनियादी सुविधाएँ भी नहीं थी। एक समय ऐसा भी आया जब यह कंपनी बंद होने की कगार पर थी। लेकिन मूर्ति ने आशा नहीं छोड़ी और इनफ़ोसिस के द्वारा भारत की पूरी आईटी इंडस्ट्री को ही बदल के रख दिया।
4 . अल्बर्ट आइंस्टीन – Albert Einstein
दुनिया के सबसे बुद्धिमान व्यक्तियों में से एक अल्बर्ट आइंस्टीन को बचपन में मंद बुद्धि बालक माना गया था। उनके शिक्षक ने उन्हें पढाई छोड़ने की सलाह दी थी और कह दिया था – “तुम कुछ कर नहीं पाओगे”|
काफी बड़ी उम्र तक बोलना एवं लिखना न सिख पाने वाले इस व्यक्ति को दुनिया का सबसे महान वैज्ञानिक माना गया और इन्होने 1921 में भौतिकशास्त्र में नोबेल प्राइज जीता|
5. वाल्ट डिज्नी – Walt Disney
आज डिज्नी कंपनी का नाम कौन नहीं जानता! इस कंपनी के कार्टून (जैसे मिकी माउस, डोनाल्ड डक इत्यादि) और फ़िल्में दुनियाभर में मशहूर है।
इस कंपनी के स्थापक स्वर्गीय वाल्ट डिज्नी है। इनकी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है। 16 साल की उम्र में उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था। आर्मी में उन्हें नौकरी नहीं मिल पायी क्योंकि उनका कद छोटा था। काफी मशक्कतों के बाद उन्हें एक अखबार में बतौर कार्टूनिस्ट नौकरी मिली थी। लेकिन वे कम में संतोष पाने वाले व्यक्ति नहीं थे। उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर एक फ़ैल हो रही कंपनी “Laugh o Gram” को खरीद लिया। इस कंपनी को उन्होंने एक स्वप्न में बदल दिया जिसे हम आज डिज्नी के नाम से जानते है!
महान लोगो के जीवन की कहनिया
महान लोगो के जीवन की कहनिया
दोस्तों दुनिया का हर सफल व्यक्ति success story पड़ कर या सुन कर ही कामयाब हो पाए क्यों की जब भी हम किसी की success स्टोरी पड़ते है. तो हमे उनके जीवन से बहुत कुछ सिखने को मिलता. जो आपको जीवन में जीने का रास्ता और कामयाब की रास्ता दिखाती है |
1. Steve jobs ( Success story )
स्टीव jobs को इस दुनिया में कोण नहीं जानता है, उनको Apple की सबसे बड़ी कंपनी की स्थापना के लिए एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। आज के समय में जिस कंपनि मे 4000 से अधिक कर्मचारी और दो बिलियन डॉलर की कंपनि की शुरूवात एक गैरेज मे दो व्यक्तियों द्वारा शुरू की गई थी। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि Steve जॉब्स को उस कंपनी से कुछ समय बाद निकाल दिया गया है, और उन्होंने वहां से अपने करिअर की शुरूवात की है।
jobs अपनी क्षमताओं को मेहसूस करते हुए, इस सबसे बड़ी कंपनी की स्थापना करने की दिशा में आगे बड़े जिसे Apple के नाम से जाना जाता है। इनके जीवन में कहीं सारी मुश्किलें आई, और जीवन में कहीं समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन यह इंसान किसी भी हालत में मे अपने रास्ते से नहीं भटके, अपने vision को लेकर एक दम clear थे और परिस्थिति में अपने कदम बढ़ाते रहे।
सफलता की कहानी
स्टीव jobs को इस दुनिया में कोण नहीं जानता है, उनको Apple की सबसे बड़ी कंपनी की स्थापना के लिए एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। आज के समय में जिस कंपनि मे 4000 से अधिक कर्मचारी और दो बिलियन डॉलर की कंपनि की शुरूवात एक गैरेज मे दो व्यक्तियों द्वारा शुरू की गई थी। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि Steve जॉब्स को उस कंपनी से कुछ समय बाद निकाल दिया गया है, और उन्होंने वहां से अपने करिअर की शुरूवात की है।
jobs अपनी क्षमताओं को मेहसूस करते हुए, इस सबसे बड़ी कंपनी की स्थापना करने की दिशा में आगे बड़े जिसे Apple के नाम से जाना जाता है। इनके जीवन में कहीं सारी मुश्किलें आई, और जीवन में कहीं समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन यह इंसान किसी भी हालत में मे अपने रास्ते से नहीं भटके, अपने vision को लेकर एक दम clear थे और परिस्थिति में अपने कदम बढ़ाते रहे।
2.Bill gates ( Success story)
बिल गेट्स आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संख्या में आते हैं, उनको आज दुनिया के सबसे बड़े सफल उद्यमी के रूप में जाना जाता है, उन्होंने सॉफ्टवेयर मे अपनी सबसे बड़ी कंपनी microsoftware की स्थापना की है जो आज के समय दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है और अगर दुनिया से सॉफ्टवेयर को हटा दिया जाए तो यह दुनिया चल ही नहीं सकती हम इस महान व्यक्ति की सक्सेस स्टोरी जानने वाले है।
बिल गेट्स का जन्म 28 अक्तूबर 1955 को वाशिंग्टन के एक उच्च माध्यम परिवार में हुआ है, वर्ष 1975 मे बिल गेट्स ने पाल एलन के साथ मिलकर विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रो सॉफ्टवेयर की स्थापना की है। उनको पहचान बिजनेस में अलग ही रणनीतियों के रूप में होती हैं।
सफलता की कहानी
bill gates 32 साल से पहले दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए थे, और कहीं साल तक यह पहले स्थान पर रहे हैं। वह शुरू से सॉफ्टवेयर में रुचि रखते थे, वह पड़ाई मे भी बुद्धिमान थे उन्होंने 1600 मे से 1590 नंबर पाए थे, उन्होंने बचपन में ही एक कंप्युटर सॉफ्टवेयर बनाकर 4200 डॉलर में बेच दिया था, और उन्होंने अपनी टीचर से कहा था कि वह 30 की उम्र तक करोड़पति बनकर दिखाएंगे।
बिल गेट्स शुरू से ही एक अपने काम को लेकर बहुत उत्साहित थे और वह जीवन में बड़ा करना चाहते थे और दुनिया को अपने विचार के आधर कुछ देना चाहते थे, और उन्होंने अपनी क्षमताओं के आधार पर यह सब कर के दिखाया है और दुनिया को यह संदेश दिया है कि अगर आप किसी कार्य के प्रति उत्साहित हैं तो आप दुनिया में उस काम को सबसे बेहतर तरीके से कर सकते है और यही सफलता का मूलमंत्र है।
गेट्स कहते हैं कि जो व्यक्ति एक ही काम पर पूरे जुनून के साथ मेहनत करता है वही दुनिया में इतिहास रच सकता है। वह कहते हैं कि अगर आपको जीवन में बड़ा करना है तो लग जाए उस काम में जिस मे आपका interest है और उस काम को आप बिना थके कर सकते हैं, और दुनिया के सामने कान बंद कर लीजिए, यह मत सोचिए कि दुनिया क्या कहेगी, अगर आप इस तरह से सोचते हैं तो आप जीवन में बड़ा नहीं कर सकते हैं। और हो सकता है आपको शुरू शुरू में परेशानी आए तो उसका सामना करने के लिए भी तैयार रहे क्यों कि यही समय आपका सफल और असफल होने का।
3. Mark zuckerberg (success story)
Mark जुकरबर्ग। मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को सयुंक्त राज्य अमेरीका मे हुआ है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट के संस्थापक हैं जिसका नाम है Facebook और इनका नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संख्या में आता है। यह सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले इंसान है।
मार्क ज़ुकरबर्ग अपना पूरा समय अपने काम में बिताते है, वह हमेशा सोचते है की कैसे फेसबुक को और बेहतर बनाया जाए, ग्राहक की प्रॉब्लम कैसे सोल्वे की जाए| और यही एक बड़ा कारण है की आज दुनिया में दो अरब से ज्यादा फेसबुक यूजर की संख्या है|
वे कहते है की जिस दिन आपने दुनिया की प्रॉब्लम को सोल्वे कर दिया आप हर क्षेत्र बिज़नेस में सफल हो जाओगे| आपको ग्राहक की प्रॉब्लम को पहचानना है और यह पता लगाना है की कैसे यह प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है|
4. अब्राहम लिंकन (Success story)
अब्राहम लिंकन का जन्म फरवरी 1809 मे हुआ था। यह अमेरीका के सोलह राष्ट्रपति भी रहे चुके हैं। उन्होंने अमेरीका के सबसे बड़े संकट गृहयुद्ध को पार लगाया है।
लिंकन का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था वह एक वकील, बिजनेस मैन, और कहीं चुनाव हारे है लेकिन उन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी और एक दिन अमेरीका का राष्ट्रपति बनकर दिखाया है|
वह दुनिया के लिए प्रेरणादायक इंसान है जिनके जीवन से लाखो लोग प्रेरित है। उन्होंने साल दर साल बड़ी बड़ी असफलता का सामना किया है, वह 1831 मे अपने बिजनेस में असफ़ल रहे हैं, उनके बाद उनकी पत्नी की म्रत्यु हो गई थी, 1836 मे उन्हें एक एक psychology प्रॉब्लम हो गई थी, वह एक उप राष्ट्रपति का चुनाव हार गए थे, 1856 मे अमेरीका के राष्ट्रपति के चुनाव में असफल रहे हैं।
और वह 1861 मे अमेरीका के राष्ट्रपति बने हैं। उनका जीवन बहुत मुश्किल से गुजरा है लेकिन उन्होंने समस्याओ का डटकर सामना किया है और एक दिन विजय प्राप्त की है।
श्री मान लिंकन कहते हैं कि मुश्किलें कितनी ही बड़ी क्यों ना हो अगर आपमे हौसला है तो वह आपके सामने छोटी नजर आती है। और वे कहते हैं कि मुश्किल मे कभी भी इंसान को घबराना नहीं चाहिए बल्कि सही प्लानिंग के साथ अपने कदम उठाने चाहिए। जीवन में समस्या तो आएगी लेकिन यह आपके हौसले के आगे टिक नहीं पाएगी। और संघर्ष करने वाले व्यक्ति की कभी हार नहीं होती है, अब्राहम लिंकन कहते हैं कि अगर आपको अपने मे सफलता पाने का जुनून है तो आप किसी भी हालत में उस काम को पूरा कर सकते हैं।